Question 1: (क) हेडमास्टर साहब ने बच्चों को सरकस में जाने से क्यों मना किया होगा?
(ख) सरकस के बारे में कौन-कौन सी अफ़वाहें फैली हुई थीं?
(ग) बलदेव सरकस में जाकर निराश क्यों हो गया?
(घ) बलदेव और चीता दोनों गुब्बारे पर ऊपर उठते जा रहे थे। फिर भी चीते ने बलदेव को कोई नुकसान क्यों नहीं पहुँचाया?
(ङ) कहानी के इस वाक्य पर ध्यान दो- “इतने में उसे एक बड़ा भारी गुब्बारा दिखाई दिया” तुम्हें क्या लगता है कि गुब्बारा भारी होता है? लेखक ने उसे भारी क्यों कहा है?
Answer:
(1) सरकस के विज्ञापन में तरह –तरह के जंगली जानवर अजीब – अजीब काम करते दिखाया गया था इसलिए हेडमास्टर साहब ने लडको को वहा जाने की मनाही कर दी थी I
(2) सरकस के बारे में यह अफवाहे फेली हुई थी कि आइए और तमाशे का आनद उठाइए बड़े – बड़े खेलो के सिवा एक खेल और भी दिखाया जाएगा जो न किसी ने देखा होगा और न सुना होगा
(3) जानवरों की दुर्दशा देखकर बलदेव निराश हो गया क्योकि वहां सभी जानवर कमजोर और सुस्त थे I
(4) चीता जो बलदेव के साथ गुब्बारे से उठ रहा था उसे अपनी जान की फ़िक्र हो रही थी उसे भी ऊचाई से डर लग रहा था इसलिए चीते ने बलदेव को नुकसान नही पहुचाया I
(5) लेखक ने गुब्बारे को भारी इसलिए कहा है क्योकि वह बहुत बड़ा था और देखने में भारी लग रहा था I
Add Comment