-
Q1 इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा किस तरह है? Ans: इफ्फन और टोपी शुक्ला अलग अलग मजहब के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेमरूपी अटूट बंधन में
बंधे होते है टोपी की दोस्ती पहले पहल इफ्फन के साथ ही हुई है इस कारण इफ्फन टोपी शुक्ला की कहानी का मह्त्व पूण हिस्सा था IQ2 इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं? Ans: इफ्फन की दादी जमीदारो के परिवार से आई है इसलिए वहा पर किसी भी चीज़ की कोई कबी न है परन्तु उनका विवाह मोलवी के साथ कर देने के कारण उन्हें पाबंदी में रहना पड़ता है I
Q3 इफ़्फ़न की दादी अपने बेटे की शादी में गाने बजाने की इच्छा पूरी क्यों नहीं कर पाईं? Ans: इफ्फन की दादी का परिवार मोलवी का होने के कारण वहा गाने बजाने की इच्छा पूरी नही कर पाई थी I
Q4 अम्मी"शब्द पर टोपी के घर वालों की क्या प्रतिक्रिया हुई? Ans: अम्मी शब्द सुनते ही टोपी के घरवाले सकते की स्थिती में आ जाता था उन्हें लगाने लगा कि जेसे उनकी परम्परा और सस्कृति की दीवारे डोलने लगते थे उन्हें लगा उनका बेटा बुरी संगति में फँस गया था I
Q5 दस अक्टूबर सन पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में क्या महत्व रखता है? Ans: दस अक्टूबर सन पेतालीस का दिन टोपी के जीवन में एक विशेष महत्त्व रखता था क्योकि उस दिन टोपी के मित्र इफ्फन के पिता का तबादला हो गया है उसका मित्र उसे छोड़कर मुरादाबाद कला गया है और इसी दिन उसने कसम खाई है कि वह कभी तबादला वाले मित्र के साथ दोस्ती नही करना चाहते थे I
Q6 टोपी ने इफ़्फ़न से दादी बदलने की बात क्यों कही? Ans: टोपी की दादी स्वभाव सख्त और अनुशासन प्रिय है वे हमेशा टोपी को डाटती और फटकारती रहती है उसके विपरीत इफ्फन की दादी असीम प्यार से भरा है वे कभी बच्चो को डाटते नही है उसे बिठाकर अपने पास बाते करते है I
Q7 पूरे घर में इफ़्फ़न को अपनी दादी से विशेष स्नेह क्यों था? Ans: एक पूरे घर में इफ्फन को अपनी दादी से विशेष स्नेह इसलिए है क्योकि पूरे घर में कभी न कभी उसे कोई डांट देता ही है परन्तु उसकी दादी उसे डाटती नही है वे उससे अच्छी कहानिया सुनाया करती है I
Q8 इफ़्फ़न कीदादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली सा क्यों लगा? Ans: एक पूरे घर में इफ्फन की दादी ही है जिससे टोपी प्रेम के अटूट बंधन से जुडा है वे हमेशा उसे अपने\ पास बैठाकर उससे बाते करती है अ उनके चले जाने के बाद उसे कोई भी दादी की तरह प्यार से बोलनेवाला उस घर में बचा ही नही है I
Q9 टोपी और इफ़्फ़न की दादी अलग-अलग मजहब और जाति के थे पर एक अनजान अटूट रिश्ते से बंधे थे इस कथन के आलोक में अपने विचार लिखिए। Ans: टोपी हिंदू धर्म का है और इफ्फन के घर जाता दादी के पास ही बैठता था उनकी मीठी पूरबी बोली उसे बहुत अच्छी लगती है दादी पहले अम्मा का हाल चल पूछता था दादी उसे रोज कुछ न कुछ खाने को देती परन्तु टोपी कुछ खाता नही है I
Q10 टोपी नवीं कक्षा में दो बार फेल हो गया। बताइए: (क) जहींन होने के बावजूद भी कक्षा में दो बार फेल होने के क्या कारण थे? (ख) एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को किन भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा? (ग) टोपी की भावनात्मक परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए शिक्षक व्यवस्था में आवश्यक बदलाव सुलझाइए? Ans: (क) जहीन होने के बावजूद भी कक्षा में दो बार फेल होने के निम्न कारण है –
1. जब भी वह पढने बैठता मुन्नी बाबू को कोई न कोई कम निकल आता था या रामदुलारी कोई ऐसी चीज़ मंगवाती जो नोकर से नही मँगवाई जा सकते था I
2. दूसरे साल उसे मियादी बुखार हो जाता था और पेपर नही दे पाया था इसलिए फेल हो जाता है(ख) एक ही कक्षा में दो दो बार बैठने से टोपी को कई भावनात्मक चुनोतियो का सामना करना पडा था जेसे वह अध्यापको की हँसी का पात्र देना होता था क्योकि कमजोर लडको के रूप में अध्यापक उसका ही उदाहरण देते है I
(ग) बच्चे फेल होने पर भावनात्मक रूप से आहत होते थे और मानसिक रूप से परेशान रहने लगते थे वे शर्म महसूस करते थे इसके लिए विद्यार्थी के पुस्तकीय ज्ञान को ही न परखा जाता था बल्कि उसके अनुभव व अन्य कुशलता को भी देखकर उसे प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता था I
Q11 इफ़्फ़न की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में क्यों चला गया? Ans: कस्टोडियन और सरकारी कब्जा होना था दादी के पीहर वाले विभाजन के समय पाकिस्तान में रहने लगे थे भारत में उनके घर की देखभाल करने वाला कोई नही रहता था इससे घर पर उनका मालिकाना हक भी नही रहता था इसलिए वह घर सरकारी कब्जे में चला जाता था I