A:
1. 26 जनवरी 1931 के दिन को अमर बनाने के लिए कलकतावासियो ने अनेक तैयारियाँ की है जेसे लोगो ने अपने मकानों को खूब सजाया है शहर के प्रत्येक भाग में राष्टीय झड़े लगाए है कुछ लोगो ने तो अपने घर और मकानों को ऐसे सजाया है I
2. 26 जनवरी का दिन अपने आप में ही निराला है क्योकि इस दिन को निराला बनाने के लिए कलकतावासी हर सभव प्रयास करते है स्त्रिया भी जुलुस में बढ़चढकर भाग में लिया है I
3. पुलिस कमिश्नर के नोटिस और कोसिल की नोटिस में यह अतर है कि जहां सरकार अपना भय दिखाकर जनता के उपर अपने मनमाने कानूनों को थोप रहते है वही पर आम जनता ऐसे कानूनों का उल्लघन करता और अपनी देशभक्ति का परिचय देता है I
4. धर्मतल्ले के मोड़ प्र आकर जुलूस पुलिस की जनता पर लाठिया बरसाने लगते थे लोगो के घायल होने से और सुभाष बाबू की गिरप्तारी के कारण टूट जाता है I
5. उन लोगो का फोटो खीचने की वजह यह है कि पूरा देश अग्रेजी सरकार का इस आमवनीय कृत्य करने को देखता था और प्रेरित होकर अग्रेजो का विरोध करते है और देश से अग्रेजो को बाहर करने से अपना सहयोग देते थे I