-
Q1 वज़ीर अली के अफ़साने सुनकर कर्नल को रॉबिनहुड की याद क्यों आ जाती थी? Ans: राबिनहुड की ही तरह वजीर अली भी सहासी बहादुर और चकमा देने में माहिर होता है वह कई दिनों से अग्रेजो को चकमा देता है और उनकी पकड में नही आ रहा है कंपनी के वकील को उसने उसके घर में जाकर मार दिया है I
Q2 सआदत अली कौन था? उसने वज़ीर अली की पैदाइश को अपनी मौत क्यों समझा? Ans: साआदत अली नवाब आसिफद्दोला का छोटा भाई होता है जब तक नवाब आसिफुद्दोला की कोई सन्तान नही होती है तब तक उसे नवाब बनने की पूरी आशा है परन्तु वजीर के जन्म लेते ही उसकी आशाओ पर पानी फिर गया था I
Q3 सआदत अली को अवध के तख्त पर बिठाने के पीछे कर्नल का क्या मकसद था? Ans: सआदत अली और कर्नल दोस्त है साआदत अली को कर्नल प्र विश्वास भी है सआदत अली को ऐशो आराम की जिंदगी बिताना पसंद है इसलिए वह खुद तो ऐशो आराम की जिंदगी बिताएगा साथ ही दोस्त और विश्वासपात्र होने के कारण कर्नल की जिंदगी भी बड़े आराम से गुजर थी है I
Q4 कंपनी के वकील का कत्ल करने के बाद वजीर अली ने अपनी हिफ़ाज़त कैसे की? Ans: कंपनी के वकील का कत्ल करने के बाद वजीर अली आजमगढ़ भाग गया था और वहां के नवाब से
सहायता पाकर सुरक्षित घाघरा पहुँच सकते थे और तब से वे जंगलो में रहकर अपनी शक्ति बढ़ाने लगा था IQ5 सवार के जाने के बाद कर्नल क्यों हक्का-बक्का रह गया? Ans: कर्नल जिस सवार को सधारण सिपाही समझ सकता है और जिसकी मदद से वह वजीर अली को पकड़ने का ख्वाबी देखते है वह वास्तव में स्वयं वजीर अली है इसलिए सवार के जाने के बाद कर्नल हक्का वक्का रहता था I