A:
(1) आंध्र के घने जगलो के बीच रहने वाले कोया आदिवासी सीधी सादी खेती के माध्यम से अपनी रोटी रोजी जुटाया करते थे पर जब से अग्रेजो ने उनके बीच आकर अपना हक जमाय तो उनका जीवन मुश्किल हो गया था I
(2) आंध्र के घने जगलो में उन्ही दिनों एक साधु जगलो में आकर रहने लगा था उस साधु का नाम था अल्लूरी श्रीराम राजू श्रीराम राजू ने हाई स्कूल तक पढाई की थी उसके बाद अगली पढाई छोड़कर वह 18 वर्ष की उम्र में साधु बन गया जब वह उन जगलो में रहने आया तो आदिवासी लोगो से अच्छी तरह हिल मिल गया I
(3) आध्र के घने जगलो जब सकरी पगड़ियो से अग्रेज सेना की टुकड़ी गुजर रही होती तो जगलो में छिपे आदिवासी भारतीय सिपाहियों को गुजर जाने देते और जेसे ही अग्रेज सारजेट या कमांडर नजर आते तो उन पर अचूक निशाना लगाते I
(4) कोया आदिवासियों ने अग्रेजो के जुल्म के खिलाफ अपनी आजादी के लिए सघर्ष किया था इसलिए उनके विद्रोह को स्वत्रता सग्राम ही कहना चाहिए I