Question 12

आज की पीढ़ी द्वारा प्रकृति के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे रोकने में आपकी क्या भूमिका होनी चाहिए।

Answer

पर्वत अपनी स्वभाविक सुंदरता खो रहे थे कारखानों से निकलने वाले जल में खतरनाक केमिकल व रसायन होते थे जिसे नदी में प्रवाहित कर दिया जाता था साथ में घरो से निकला दूषित जल भी नदियों में ही हो जाता है जिसके कारण हमारी नदियाँ लगातर दूषित होती थी जो बाढ़ को आमत्रित करता था हमें अधिक से अधिक पेंड लगवाना चाहिए था I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kritika

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kritika

Write a Comment: