Question 3

निबंध के आधार पर और अपने अनुभव के आधार पर (यदि तुम्हें लोकगीत सुनने के मौके मिले हैं तो) तुम लोकगीतों की कौन-सी विशेषताएँ बता सकते हो?

Answer

लोकगीत की अनेक विशेषताए है –
- ये हमे गाँव के जन जीवन से परिचित कराते थे I
- इनके वाध यत्र बहुत सरल होते थे जेसे ढोल , ढपली थाल आदि I
- ये समूह में ऊँची आवाज में गाये जाते थे जिस कारण हमारे अंदर उत्साह का सचार होता था I
- इन गीतों को गाने के लिए हमे किसी संगीत के ज्ञान की आवश्यकता नही होती थी I

Popular Questions of Class 6 Hindi - Vasant

Recently Viewed Questions of Class 6 Hindi - Vasant

Write a Comment: