Question 2

आश्रम में गांधी कई ऐसे काम भी करते थे, जिन्हें आमतौर पर नौकर-चाकर करते हैं।’ पाठ से तीन ऐसे प्रसंगों को अपने शब्दों में लिखो जो इस बात का प्रमाण हों।

Answer

जब वे बेरिस्टरी से हजारो रूपये कमाते है उस समय भी वे प्रतिदिन सुबह खुद चक्की पर आटापीसा करते है I
- आश्रम में वे सब्जियाँ छिलने का काम करते है I
- आश्रम के नियमानुसार सभी लोगो को मिल बाटकर बर्तन साफ़ करना पड़ता है एक बार उन्होंने      बर्तनों की सफाई खुद किया था I

Popular Questions of Class 6 Hindi - Vasant

Recently Viewed Questions of Class 6 Hindi - Vasant

Write a Comment: