Question 12: भक्तिन पाठ में पहली कन्या के दो संस्करण जैसे प्रयोग लेखिका के खास भाषाई संस्कार की पहचान कराता है, साथ ही वे प्रयोग कथ्य को संप्रेषणीय बनाने में भी मददगार हैं। वर्तमान हिंदी में भी कुछ अन्य प्रकार की शब्दावली समाहित हुई है। नीचे कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं जिससे वक्ता की खास पसंद का पता चलता है। आप वाक्य पढ़कर बताएँ कि इनमें किन तीन विशेष प्रकार की शब्दावली का प्रयोग हुआ, है? इन शब्दावलियों या इनके अतिरिक्त अन्य किन्हीं विशेष शब्दावलियों का प्रयोग करते हुए आप भी कुछ वाक्य बनाएँ और कक्षा में चर्चा करें कि ऐसे प्रयोग भाषा की समृद्धि में कहाँ तक सहायक हैं?
– अरे ! उससे सावधान रहना! वह नीचे से ऊपर तक वायरस से भरा हुआ है। जिस सिस्टम में जाता है उसे हैंग कर देता है।
– घबरा मत ! मेरी इनस्वींगर के सामने उसके सारे वायरस घुटने टेकेंगे। अगर ज्यादा फ़ाउल मारा तो रेड कार्ड दिखा के हमेशा के लिए पवेलियन भेज दूंगा।
– जॉनी टेंसन नयी लेने का वो जिस स्कूल में पढ़ता है अपुन उसका हैडमास्टर है।
Answer:
1. इस वाक्य में कंप्यूटर की तकनीकी भाषा का प्रयोग हुआ है यहाँ वायरस का अर्थ दोष सिस्टम का अर्थ है व्यवस्था हैंग का अर्थ है ठहराव I
2. इस वाक्य में खेल से सबधित शब्दवली का प्रयोग हुआ है यह इनस्वीगर का अर्थ है गहरई से
भेदने वाली कार्यवाई फाउल का अर्थ गलत काम रेड कार्ड का अर्थ है बाहर जाने का सकेत पवेलियन का अर्थ वापिस भेजना I इस वाक्य का अर्थ है – घबरा मत I
3. इस वाक्य में मुंबई की भाषा का प्रयोग है जानी शब्द का अर्थ है कोई भी व्यक्ति टेंसन लेना का अर्थ है परवाह करना स्कूल में पढ़ना का अर्थ है काम करना तथा हैंडमास्टर होना का अर्थ है – कार्य में सफल होना I
Add Comment