Question 2

‘आग रोटियाँ सेंकने के लिए है। जलने के लिए नहीं।
(क) इन पंक्तियों में समाज में स्त्री की किस स्थिति की ओर संकेत किया गया है?
(ख) माँ ने बेटी को सचेत करना क्यों जरूरी समझा?

Answer

1 इन पक्तियों में समाज द्वारा नारियो पर किए गए अत्याचारो की और सकेत किया जाता था वह ससुराल में घर ग्रहस्थी का काम सभालते थे सबके लिए रोटियाँ पकाती थी फिर भी उसे अत्याचार सहना पड़ता था I

2 बेटी अभी सयानी नही है उसकी उम्र भी कम है और वह समाज में व्याप्त बुराईयो से अजान है माँ यह नहीं चाहती है कि उसके साथ जो अन्याय हुए थे वे सब उसकी बेटी को भी सहने पड़े I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: