Question 2

तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसे दिखाई न देता हो तो तुम उससे सुनकर, सँधकर, चखकर, छूकर अनुभव की जानेवाली चीज़ों के संसार के विषय में क्या-क्या प्रश्न कर सकते हो? लिखो।

Answer

उनके अनुभव जानने के लिए निम्नलिखित प्रश्न कर सकते हैं-

  • किसी भी ध्वनि को सुनकर वे कैसे अनुमान लगाते हैं कि ध्वनि किसकी है?
  • किसी भी चीज़ को चखकर वे क्या हैं? और कैसा अनुभव करते हैं?
  • क्या आप पक्षी की आवाज़ को सुनकर उसका नाम बता सकते हैं? यह कैसे संभव हो पाता है?
  • क्या आप सँघकर बता सकते हैं कि यह कौन-सा फूल है?
  • सँधकर अच्छी-बुरी चीज़ का अंदाजा किस हद तक लगा पाते हैं?

Popular Questions of Class 6 Hindi - Vasant

Recently Viewed Questions of Class 6 Hindi - Vasant

Write a Comment: