Question 1: (क) हर्ष और कनक छोटे होने पर भी समुद्र की लहरों में कैसे तैर सकते थे?
(ख) हर्ष का पिता क्या काम करता था?
(ग) कनक छोटे-छोटे शंखों की मालाएँ बनाकर क्यों बेचती थी?
(घ) मंजरी को कनक क्यों नहीं भाती थी?
(ङ) मंजरी ने कनक को अपना खिलौना क्यों दे दिया?
Answer:
(क)हर्ष और कनक दोनों इसलिए समुद्र की लहरों पर तैर सकते थे क्योकि दोनों बचपन से ही समुद्र की गहराइयो में जाकर सोप और मोती निकालकर लाते थे I
(ख) हर्ष का पिता रंग बिरगी कोडिया , विभिन्न प्रकार के सुंदर सुंदर शख और पत्थरों से तरह तरह के खिलोने तरह तरह की मालाए तैयार करता था I
(ग) कनक छोटे – छोटे शंख की माला बनाकर बेचती थी ताकि वह अपनी माँ की मदद कर सके क्योकि उसके पिती की मृत्यु हो चुकी थी I
(घ) मंजरी को कनक इसलिए नही भाती थी क्योकि उसे समुद्र में तैरना नही आता था और वह उसे हर्ष से दूर रखना चाहती थी I
(ड) मंजरी ने कनक को अपना खिलौना इसलिए दे दिया क्यों कि कनक ने मंजरी की जान बचाई थी I
Add Comment