Question 3

स्पीति में बारिश एक यात्रा-वृत्तांत है। इसमें यात्रा के दौरान किए गए अनुभवों, यात्रा-स्थलों से जुड़ी विभिन्न जानकारियों का बारीकी से वर्णन किया गया है। आप भी अपनी किसी यात्रा का वर्णन लगभग 200 शब्दों में कीजिए।

Answer

पूरी यात्रा में स्थान स्थान पर जलपान व् भोजन की व्यवस्था थी इस कठिन चढाई में आप थोडा विश्राम कर चाय , कॉफ़ी पीकर फिर से उसी जोश के साथ आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते थे I माता के भवन में पहुचने वाले यात्रियो के लिए जम्मू , कटरा, भवन के आसपास आदि स्थानों पर माँ वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की कई धर्मशालाए व् होटले थी जिनमे विश्राम करके आप अपनी यात्रा की थकान को मिटा सकते थे माँ वैष्णो देवी यात्रा शुरुआत कटरा से कर सकते थे कटरा से ही माता के दर्शन के लिए निशुल्क यात्रा पर्ची मिलती थी I

Popular Questions of Class 11 Hindi - Aroh

Recently Viewed Questions of Class 11 Hindi - Aroh

Write a Comment: