Question 11

अच्छा है, कुछ भी नहीं। कलम थी, वह भी चोरी चली गई। अच्छा है, कुछ भी नहीं- मेरे पास।’-मूवी कैमरा, टेप रिकॉर्डर आदि की तीव्र उत्कंठा होते हुए भी लेखक ने अंत में उपर्युक्त कथन क्यों कहा?

Answer

यहा लेखक के बाढ़ से उत्पन्न दुःख को व्यक्त किया गया था वह इस घटना को पहले कैमरे में केद करना है परन्तु उसके पास कैमरा उपलब्ध नही है फिर उसके मन में विचार आया था कि वह कलम के द्वारा पत्रों में इस त्रासदी को लिखे जिसे उसने पहले स्वय भोगा है पर उसकी कलम भी उसके पास नही है I

Popular Questions of Class 9 Hindi - Kritika

Recently Viewed Questions of Class 9 Hindi - Kritika

Write a Comment: