Question 2

हालदार साहब ने ड्राइवर को पहले चौराहे पर गाड़ी रोकने के लिए मना किया था लेकिन बाद में तुरंत रोकने को कहा
(क) हालदार साहब पहले मायूस क्यों हो गए थे?
(ख) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?
(ग) हालदार साहब इतनी-सी बात पर भावुक क्यों हो उठे?

Answer

(क) हालदार साहब इसलिए मायूस हो गए कि कैप्टेन अब मर चुके थे और उसके समान भावना है उसके मर जाने के बाद हालदार साहब को लगा था अब समाज में किसी के भी मन में नेताजी या देशभक्तों के प्रति सम्मान की भावना नहीं थी I




(ख) मूर्ति पर लगे सरकड़े का चश्मा इस बात का प्रतीक था कि आज भी देश की आने वाली पीढ़ी के मन में देशभक्तों के लिए सम्मान की भावना थी उम्मीद है कि बच्चे गरीबी और साधनों के बिना भी देश के लिए कार्य करते होगे I


(ग) उचित साधन न होते हुए भी किसी बच्चे ने अपनी श्रमता के अनुसार नेताजी को सरकडे का चश्मा पहना था यह बात उनके मन में आशा जगाती थी कि आज भी देश में देश भक्ति जीवित थी I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: