Question 5

किन महत्त्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सुई-धागे का आविष्कार हुआ होगा?

Answer

1. सुई धागा का आविष्कार शरीर को ढकने तथा सर्दियों में ठंड से बचने के उदेश्य से हुआ था I
2. आवश्यकतानुसार शरीर को सजाने की जरूरत महसूस हुई होगी इसलिए कपड़े के दो टुकडो को एक करके जोड़ने के लिए सुई धागा का आविष्कार हुआ था I
3. शरीर की ठीक प्रकार से रक्षा की जा सके इसलिए भी शयाद सुई धागे की खोज हुई थी I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: