Question 4

भगत के व्यक्तित्व और उनकी वेशभूषा को अपने शब्दों में चित्र प्रस्तुत कीजिए।

Answer

बालगोबिन भगत का व्यक्तिव : भगतजी ग्रहस्थ होते हुए भी वास्तव में सन्यासी है उनका आचार व्यवहार इतना पवित्र और आदर्शपूण है कि वे परिवार के होते हुए भी वास्तव में सन्यासी है वे अपने किसी काम के लिए दूसरो को कष्ट नही देना चाहते है वे कभी झूठ नही बोलते है बिना अनुमति के किसी भी वस्तु के हाथ नही लगाते है  बालगोबिन भगत की वेशभूषा: बालगाबिन भगत मझोले कद के गारेचिटे आदमी है साठ से ऊपर के ही थे बाल पक गए है किंतु उनका सफेद चेहरा सफेद बालो से ही जगमग किए रहता था कपड़े बिलकुल कम पहनते थे जब जाडा आता एक काली कमली ऊपर से ओढे रहते थे I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: