Question 7

कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि लेखक ने यह क्यों कहा, “अज्ञान की स्थिति में ही मनुष्य मृत्यु से डरते हैं। ज्ञान होने के बाद तो आदमी आवश्यकता पड़ने पर मृत्यु को वरण करने के लिए तैयार हो जाता है।”

Answer

हरिहर काका को जब अपने भाइयो और महत की असलियत पता चली और उन्हें समझ में आ जाता था कि सब लोग उनकी जमीन जायदाद के पीछे है उन्हें वे सभी लोग याद आ जाता था जिन्होंने परिवार वालो के मोह माया में फँसकर अपनी जमीन उनके नाम करता था और मृत्यु तक टिल टिल करके मारते थे दाने दाने को मोहताज हो जाते थे I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Sanchayan

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Sanchayan

Write a Comment: