Question 2

“पानी परात को हाथ छयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए।” पंक्ति में वर्णित भाव का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए

Answer

प्रस्तुत दोहे में यह कहा गया था कि जब सुदामा दीन हीन अवस्था में कृष्ण के पास पहुचे तो कृष्ण उन्हें देखकर व्यथित हो गए थे श्रीकृष्ण ने सुदामा के आगमन पर उनके पैरो को धोने के लिए परात में पानी मँगवाया था परन्तु सुदामा की दुर्दशा देखकर श्रीकृष्ण को इतना कष्ट हुआ था की वे स्वय रो पड़े थे I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Vasant

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Vasant

Write a Comment: