Question 4: संदर्भ सहित आशय स्पष्ट करेंउत्तर-
(क) उजरी उसके सिवा किसे कब पास दुहाने आने देती?
(ख) घर में विधवा रही पतोहू लछमी थी, यद्यपि पति घातिन
(ग) पिछले सुख की स्मृति आँखों में क्षण भर एक चमक है लाती, तुरत शून्य में गड़ वह चितवन, तीखी नोक सदृश बन जाती।
Answer:
(क) सदर्भ – प्रस्तुत कव्याश आरोह भाग 1 में सकलित वे आँखे से लिया गया था इस कविता के रचयिता सुमित्रानदन पत था हर पंक्तियों में किसान की उजरी गाय की दुर्दशा का वर्णन किया जाता था I आशय – कवि कहते है कि किसान के पास उजरी नाम की एक गाय है उस गाय के प्रति किसान का कुछ विशेष स्नेह है वह गाय भी किसानो को दूध देती है I
(ख) सदर्भ- प्रस्तुत कव्याश पाठ्यपुस्तक आरोह भाग 1 में सकलित वे आँखे से लिया गया था इस कविता के रचयिता सुमित्रानदन पत था यहाँ पर किसान के जवान पुत्र के मरने का था I
आशय – किसान के बेटे को कारकुनो दिया था और उसकी म्रत्यु का आरोप जमीदार और पुलिस की मिलीभगत से उसकी पत्नी पर लगा दिया था उसके मरने में उसकी पत्नी का कोई दोष नहीं है फिर भी समाज ने उससे पति घातिन करार दे दिया था I
(ग) सदर्भ – प्रस्तुत कव्याश पाठ्यपुस्तक आरोह भाग 1 में सकलित वे आँखे से लिया गया था इस कविता के रचयिता सुमित्रानदन पत था I आशय – किसान जब अपने पूर्व वैभव को याद करता था टो श्रण भर के लिए उसे सुख और आनद का अनुभव होता था उसकी आँखों में हमेशा चमक उभर जाती थी परंतु किसान का यह सुखद अहसास श्रण भर में विलीन भी होता था उसे यह बाते तिकी सुख की भाति चुभने लगती थी I
Add Comment