Question 1: अंधकार की गुहा सरीखी
उन आँखों से डरता है मन।
(क) आमतौर पर हमें डर किन बातों से लगता है?
(ख) उन आँखों से किसकी ओर संकेत किया गया है?
(ग) कवि को उन आँखों से डर क्यों लगता है?
(घ) डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन क्यों किया है?
(ङ) यदि कवि इन आँखों से नहीं डरता क्या तब भी वह कविता लिखता ?
Answer:
(क) आमतोर पर हमें अधकार , आर्थिक हानि , अपमान , ह्त्याकाड , प्रियजन की म्रत्यु आदि बातो से दर लगा रहता था I
(ख) उन आँखों से किसान की और संकेत किया होता था I
(ग) कवि को उन आँखों की असीम वेदना से दर लगा रहता था I
(घ) डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन समाज को किसान की स्थिति से अवगत करने के लिए किया था ताकि लोग किसानो की प्रति सहानभूति रखे I
(ड) यदि कवि को किसान की आँखों को देखकर भय न लगता टो शयद उसे उसकी पीड़ा का बोध न होता था और कविता न लिखी जाती थी क्योकि कविता लिखने के लिए मन भावो का होना आवश्यक रहता था I
Add Comment