Question 5:
नीचे लिखे वाक्य पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो।
"राकेश को गुस्सा भी आ रहा था और रोना भी।"
(क) तुम्हारे विचार से राकेश को गुस्सा और रोना क्यों आ रहा होगा?
"राकेश मंच पर पहुँच गया। सब चुप हो गए, सकपका गए।"
(ख) तुम्हारे विचार से राकेश जब मंच पर पहुँचा, बाकी सब कलाकार क्यों चुप हो गए होंगे?
"दर्शक सब शांत थे, भौंचक्के थे।"
(ग) दर्शक भौंचक्के क्यों हो गए थे?
"मैंने कहा था न कि रिहर्सल में भी यह मानकर चलो कि दर्शक सामने ही बैठे हैं।"
(घ) राकेश ने ऐसा क्यों कहा होगा?
Answer:
(1) राकेश ने नाटक के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन कलाकारों के ठीक से अभिनय न करने से उससे गुस्सा आ रहा था और रोना इसलिए आ रहा था क्योकि उसकी अभी तक की सारी मेहनत बेकार होती दिख रही थी I
(2) राकेश नाटक का निर्देशक था और उसको मंच पर नही आना था लेकिन कलाकारों के खराब अभिनय के कारण उसे मंच पर आना पडा जिसे देखकर सभी कलाकार चुप हो गए I
(3) सब दर्शक राकेश को मंच पर देखकर भोचक्के रह गए थे I
(4) राकेश ने कलाकारों के मनोबल को बढ़ाने और अंदर के डर को निकालने के लिए ऐसा कहा होगा I
Add Comment