Question 1: नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो–
(क) "तेरे हरे-भरे सावन के साथी ये आए हैं"
क्या बादल हरे-भरे सावन के साथी हैं अथवा किसान के? या दोनों के।
(ख) "तेरे प्राणों में भरने को नया राग लाए हैं"
बादल ऐसा क्या लाए हैं जिससे किसान के प्राणों में नया राग भर जाएगा?
(ग) "यह संदेशा ले कर आई, सरस मधुर शीतल पुरवाई"
पुरवाई किसान के लिए क्या संदेशा लेकर आई होगी?
(घ) "तेरे लिए, अकेले तेरे लिए, कहाँ से चलकर आई"
क्या सचमुच पुरवाई केवल किसान के लिए चलकर आई है? वह कहाँ से चलकर आई होगी?
Answer:
(1) सावन बादल और किसान दोनों के लिए बहुत ही अच्छा मोसम है किसान के हरे भरे खेत लहलहाते है और बादलो से मोसम और भी सुहाना हो जाता है I
(2) बादलो के गरज कर बरसने से चारो तरफ हरियाली छा जाती है धरती की प्याज बुझ जाती है किसान के खेती भी लहलहाने लगते है और वह भी ख़ुशी से झूमने लगाता है इसलिए कवि ने बादलो के प्राणों में नया राग भरने की सज्ञा दी है I
(3) मधुर शीतल पुरवाई पहादो से चलने वाली हवा जो किसान का मन मोह लेती है वह उसके लिए ख़ुशी और उन्नति का संदेशा लाई होगी I
(4) पुरवाई सभी के लिए आनन्ददायक होती है मगर किसान के लिए कुछ ज्यादा ही क्योकि उसके खेत लहलहाने लगते है I
Add Comment