Question 4

दूसरे कवित्त के आधार पर स्पष्ट करें कि ऋतुराज वसंत के बाल-रूप का वर्णन परंपरागत वसंत वर्णन से किस प्रकार भिन्न है।

Answer

1. दूसरे कवियों ने जहां वसन्त के मादक रूप को सराहा था और समस्त प्रकति को कामदेव की मादकता से प्रभावित दिखाया था इसके विपरीत देवदत्त जी ने इसे एक बालक के रूप में चित्रित करता था I

2. वसंत क्र परपरागत वर्णन में फूलो का खिलना ठडी हवाओं का चलना नायक नायिका का मिलना झूले झुलना आदि होता है परन्तु इसके विपरीत देवदत्त जी ने यहाँ प्रकति का चित्रण ममतामयी माँ के रूप में किया था I बालक वसंत के लालन पालन में सहायक बताया था I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: