Question 2

पहले सवैये में से उन पंक्तियों को छाँटकर लिखिए जिनमें अनुप्रास और रूपक अलंकार का प्रयोग हुआ है?
 

Answer

1. अनुप्रास अलकार
(1) कटी किकीनि के धुनि की मधुराई में क वर्ण की एक से अधिक बार आवर्ती हुई थी इसलिए यहाँ अनुप्रास अलकार था I
(2) सावरे अंग लसे पट पीत हिये हुलसे बनमाल सुहाई इस पक्ति में प व ह वर्ण की एक से अधिक बार आवर्ती हुई थी इसलिए यहाँ अनुप्रास अलकार था I


2. रूपक अलकार
(1) मद हँसी मुखचद जुन्हाई इस पक्ति में श्री कृष्ण के मुख की समानता चन्दमा से की गई थी उपमेय में उपमान का अभेद आरोप किया था इसलिए यहाँ रूपक अलकार
था I
(2) जे जग मदिर दीपक सुदर इस पक्ति में संसार की समानता मंदिर से की जाती है इसके कारण उपमेय में उपमान का अभेद आरोप था इसलिए यहाँ रूपक अलकार था I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Kshitij

Write a Comment: