Question 2

आज विश्व में कहीं भी संवाद भेजने और पाने का एक बड़ा साधन इंटरनेट है। पक्षी और बादल की चिट्ठियों की तुलना इंटरनेट से करते हुए दस पंक्तियाँ लिखिए।

Answer

पक्षी बादल प्रकति के अनुसार काम करते थे किंतु , इंटरनेट मनुष्य के अनुसार काम करते थे बादल का कार्य प्रकति प्रेमी को प्रभावित करती थी किंतु इंटरनेट विज्ञान प्रेमी को प्रभावित करते थे पक्षी बादल का कार्य धीमी गति से होता था किंतु , इंटरनेट का कार्य तीव्र गति से होता था इंटरनेट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बात पहुचाने का ही सरल तथा तेज़ माध्यम था I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Vasant

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Vasant

Write a Comment: