Question 3

हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका’ क्या है? इस विषय पर दस वाक्य लिखिए।

Answer

डाकिया भारतीय सामाजिक जीवन की एक आधारभूत कड़ी थी डाकिया द्वारा डाक लाना पत्रों का बेसर्वी से इतजार , डाकिया से ही पत्र पढ़वाकर उसका जवाब लिखवाना इत्यादि तमाम महत्वपूर्ण पहलू था जिन्हें नजरअंदाज नही किया जा सकता था उसके परिचित सभी तबके के लोग थे हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण था भले ही अब कंप्यूटर और ई- मेल का जमाना आ गया था पर डाकिया का महत्व अभी भी उतना ही बना हुआ था जितना पहले है I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Vasant

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Vasant

Write a Comment: