Question 3

चाचा जानकी और लाल के प्रति सहानुभूति तो रखता है परन्तु वह डरता भी हैं। उनका यह डर किस बात का हैं तथा क्यों?

Answer

 लेखक ने कहानी में चाचा के चरित्र को एक आम आदमी के रूप में दर्शाया था तथा चाचा को देष में हो रही घटनाओं ने किसी प्रकार का लेना देना नही था उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता था कि देष आजाद रहते थे यह गुलाम उन्हें केवल खुद से तथा अपने परिवार से ही सम्बन्ध था चाचा लाल और जानकी के पड़ोसी थे इसलिए उन्हें उनसे सहानुभूति था पर उन्हें डर भी थे चाचा नहि चाहते कि जानकी और लाल किसी भी प्रकार के सरकारी लगदो में पड़े थे I

Popular Questions of Class 11 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 11 Hindi - Antra

Write a Comment: