Question 3

हम समर्थ श्यक्तिवान और हम एक दुर्बल को लाएँगे’ पंक्ति के माध्यम से कवि ने क्या व्यंग्य किया हैं?

Answer

हम समर्थ शक्तिवान के माध्यम से कवि ने उन मीडियाकर्मियों पर व्यग किया है जो स्वयं को सक्षम एव शक्तिशाली मानकर अपाहिज व्यक्ति को दुर्बल समझने का अहकार पाले होते है वे समझते है कि वे किसी का भी भाग्य और पारिस्थित्ति बदल सकते है I हम एक दुर्बल को लाएगे के माध्यम से लाचारी असमर्थता का भाव प्रदशित रहेता है साक्षात्कार किसी भी बेबस और लाचार व्यक्ति को लाकर उससे तरह तरह के सवाल पूछकर उसका तमाशा बना सकते है उसकी मज़बूरी को मनोरजन का साधन बना रहेता है I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Write a Comment: