Question 1

(क) गुड़िया को कौन, कहाँ से और क्यों लाया है?

(ख) कविता में जिस गुड़िया की चर्चा है वह कैसी है?

(ग) कवि ने अपनी गुड़िया के बारे में अनेक बातें बताई हैं। उनमें से कोई दो बातें लिखो।

Answer

(1) कवि गुडिया को लेकर आया है मेले में एक बुढिया उसे बेच रही है कवि को वह गुडिया अच्छी लगी थी और उसने वह गुडिया मोल भाव करके उससे खरीद ली थी I



(2) कविता में चर्चित गुडिया बहुत प्यारी थी वह अपनी आँखे खोल सकती थी पिया – पिया बोल सकती थी उसकी काली – काली आँखे थी वह सितारों से जड़ी चुनरी पहने थी वह बहुत सुंदर लग रही थी I

(3) कवि ने अपनी गुडिया के बारे में बताया था यह आँखे मूंद सकती थी , पिया – पिया बोल सकती थी इसने लाल रंग की चुनरी पहनी थी यह बहुत सुन्दर था इसे में अपनी अलमारी में सजाकर रखता I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: