Question 1

(क) बच्चों ने मंच की व्यवस्था किस प्रकार की?

(ख) पर्दे की आड़ में खड़े अन्य साथी मन-ही-मन राकेश की तुरतबुद्धि की प्रशंसा क्यों कर रहे थे?

(ग) नाटक के लिए रिहर्सल की जरूरत क्यों होती है?

Answer

(1) बच्चो ने मिल जुलकर फालतू पड़े एक छोटे से सार्वजनिक मैदान में दूब व फूल पोधे लगाए और वही एक मंच भी बना लिया I



(2) जब नाटक बिगड़ने लगा तब राकेश ने बात सभाल ली इसलिए पर्दे की आड़ में खड़े अन्य सभी साथी मन ही मन राकेश की तुरत बूदि की प्रशसा कर रहे है दर्शक सब शांत थे भोचक्के थे वे सोच रहे थे यज क्या हो गया I

(3) कोई भी नाटक बिना तैयारी के पूरा नही हो सकता उसके लिए पूरी तैयारी करनी पडती है दर्शको का सामना करना पड़ता है ऐसे में कलाकार घबरा भी जाते है उनकी इसी घबराहट और झिझक को दूर करने के लिए रिहर्सल की जरूरत पडती है I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: