Question 6

रिश्तों में हमारी भावना-शक्ति बँट जाना विश्वासों के जंगल में सत्य की राह खोजती हमारी बुधि की शक्ति को कमज़ोर करती है। पाठ में जीजी के प्रति लेखक की भावना के संदर्भ में इस कथन के औचित्य की समीक्षा कीजिए।

Answer

लेखक की जीजी लेखक से अनगिनत ऐसे धार्मिक कार्य एव आयोज़न करवाती है जिससे वह स्वय अधविशवास मानता है परंतु अपनी जीजी से आगाध प्रेम होने के कारण वह सभी कार्यो को बिना किसी तर्क के पूरा करता है यहा तक कि इदर सेना पर पानी नफेकने वाले उसके अपने तर्क के आगे हार गए इस कारण जीजी से उसका भावनात्मक लगाव है I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Write a Comment: