Question 4

व्याख्या करें
1. शब्द के अंकुर फूटे, पल्लव-पुष्पों से नमित हुआ विशेष।
2. रोपाई क्षण की, कटाई अनंतता की लुटते रहने से जरा भी नहीं कम होती।

Answer

1.छोटा मेरा खेत में खेती के रूपक काव्य रचना प्रक्रिया को स्पष्ट किया जाता है जिस प्रकार धरती में बीज बोया जाता है और वह बीज विभिन्न रसायनों – हवा , पानी , आदि को पीकर तथा विभिन्न चरणों से गुजरकर बड़ा होता जाता है उसी प्रकार जब कभी को किसी भाव का बीज मिलता है तब कवि उससे आत्मसात करता है I


2 साहितियक कृति से जो अलोकिक रस –धारा फूटती है उसमे निहित सोदर्य , रस औरभाव न तो कम होता है न नुकसान होता है उसका बीज तो श्रणभर में बोया जाता है किन्तु उस रोपाई
परिणाम यह होता है कि यह रस – धारा अनत काल तक चलने वाली कटाई के रूप में आनद देता है I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Write a Comment: