Question 2

दो कन्या रत्न पैदा करने पर भक्तिन पुत्र-महिमा में अंधी अपनी जेठानियों द्वारा घृणा व उपेक्षा का शिकार बनी। ऐसी घटनाओं से ही अकसर यह धारणा चलती है कि स्त्री ही स्त्री की दुश्मन होती है? क्यों इससे आप सहमत हैं?

Answer

हां हम इस बात से पूरी सहमत है क्योकि भक्तिन के पुत्र न होने पर उसे उपेक्षा अपने ही घर की ओरत अर्थात सास और जिठानियो से मिली सास और जिठानिया चोकी पर बेठ कर आराम फरमाती थी क्योकि उन्होंने लडको को जन्म दिया था भले ही व किसी लायक नहीं थे और भक्तिन
तथा उसकी नन्ही बेटियों को घर और खेतो का सारा काम करना पड़ता था I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Aroh

Write a Comment: