Question 1

(क) किसान को बादलों का इंतज़ार क्यों रहता है?

(ख) कवि को वर्षा होने पर किसान की याद क्यों आती है?

(ग) कवि ने किसान की तुलना चातक पक्षी से क्यों की है?

Answer

(1) वर्षा होने पर धरती की प्यास बुझेगी और किसान की फसल को भी पानी मिलेगा जिससे उसकी खेती लहलहा उठेगी इसलिए किसान को बादलो का इतजार रहता है I



(2) किसान बेसर्बी से अपनी सूखी फसल के लिए भगवान से प्रार्थना करता है और उसकी प्रार्थना से प्रसन्न होकर भगवान बारिष करते है इसलिए कवि को वर्षा होने पर किसान की याद आती है 

(3) जिस प्रकार चातक पक्षी अपनी अंतिम साँस तक स्वाति नश्रत में होने वाली बारिष की प्रतीक्षा करता है और बारिष होने पर ऐसा लगता है मानो उसकी तपस्या पूरी हो गई हो ऐसा ही किसान को भी लगता है इसलिए कवि ने किसान की तुलना चातक पक्षी से की है I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: