Question 2

"60 साल की बात करने से पहले मैं कुछ साल और पीछे जाना चाहता हूँ। लाहौर को याद करना चाहता हूँ।"

ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि– 

(क) लेखक 60 साल की बात करने के लिए क्या चाहता है?

(ख) तुम्हें अगर अपने तीन साल के हिंदी सीखने की बात को कहने को कहा जाए तो उसके लिए क्या-क्या करोगे?

(ग) क्या पिछली किसी बात को याद करने कि लिए बार-बार रटना ज़रूरी होता है या सोच-समझ के साथ उस पर चर्चा, विचार और उसका आवश्यकतानुसार व्यवहार करना ज़रूरी होता है? तुम्हें जो भी उचित लगे उसे कारण सहित बताओ।

Answer

(1) लेखक साठ साल की बात करने के लिए कुछ पीछे की और मुड़कर देखना चाहता है I



(2) हिन्दी सीखने के लिए पहले अक्षर ज्ञान लेगे फिर उसका व्याकरण उसके बाद उसको बोलने और लिखने का तरीका जानेगे उसके बाद उसके व्यवाहरिक रूप को अपनायेगे I

(3) पिछली किसी भी बात को याद करने के लिए उसे सदर्भ में जानना जरुरी है कि वह आखिर फिर क्यों की जा रही है उसके बारे में पूरा पता होना चाहिए उसे रटा नही जाता उसे केवल समझा और उसी के आधार पर भविष्य में किसी भी निर्णय पर पहुचा जा सकता है I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: