Question 2

(क) तुम अगर मुन्ना की जगह रहो तो क्या करोगे और क्यों?

(ख) मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नज़र आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।

(ग) तुम कविता में सभी को कुछ न कुछ करते हुए पाते हो। उसमें से तुम्हें किसका काम सबसे ज़्यादा पसंद है और क्यों?

(घ) तुम अपने घर को साफ़ रखने के लिए क्या-क्या करते हो?

उन कामों की सूची बनाओ और उसके सामने यह भी लिखो कि तुम वह काम कब-कब करते हो?

Answer

(1) कविता में मुन्ना एक छोटा सा बच्चा है वह बाल सुलभ शरारते करता है हम भी अगर उसकी जगह होगे तो हम भी वैसे ही व्यहवार करेगे I

(2) मम्मी चावल साफ़ कर रही है मगर उससे चावल तो साफ़ हो रह है लेकिन उससे फर्श गन्दा हो रहा है मगर महरी फर्श को साफ़ करके उस गंदगी को भी साफ़ कर रही है दोनों ही अपने अपने तरीके से सफाई कर रहे है I



(3) कविता में सभी कुछ न कुछ कार्य कर रहे है मगर उनके कार्यो से घर फेल रहा है लेकिन महरी उन सभी की गंदगी को साफ़ करके घर को साफ़ कर रही है इसलिए महरी का काम सबसे ज्यादा पसंद है I

(4) बच्चे अपने अनुसार अपने द्वारा घर की सफाई के लिए किए गए कर्मो की सूची बनाकर कक्षा में प्रस्तुत करेगे

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: