Question 2

चित्रकथा के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो:

1. सियार ने गधे को गाना गाने से मना क्यों किया?

2. ककड़ी खाने के बाद गधे ने गाना गाने की गलती क्यों की?

3. गधे ने कष्ट में पड़कर सियार से कौन सी बुद्धिमानी सीखी?

Answer

1. सियार ने गधे को इसलिए गाने के लिए मना किया की उसकी आवाज सुनकर किसान जाग जाएगा तो लेने के देने पड़ जाएगे I



2. गधा ककड़ी खाने के बाद इतना खुश हो गया था कि उसे सही गलत का ध्यान ही नही रहा और वह गाने लगा I

3. गधे ने कष्ट में पढ़कर धेर्य से रहने और उचित समय को पहचानकर कार्य करने की बुद्धिमानी सीख ली I

Popular Questions of Class 6 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 6 Hindi - Durva

Write a Comment: