Question 6

प्रश्नों के उत्तर दो 

  1. प्रदर्शनी के अवसर पर सुजाता और रंजना ने कौन – कौन से नृत्य देखे?

  2. हस्तशिल्प की प्रदर्शनी में कौन – कौन सी चीज़े सुजाता को मनमोहक लगी?

  3. सुजाता ने अपनी चचेरी बहन रंजना के लिए क्या – क्या खरीदा?

  4. कर्नाटक, तमिलनाडु , केरल , और ओडिशा में प्रचलित नृत्य के नाम लिखो।

Answer

1.प्रदशनी के अवसर पर सुजाता और रजना ने भरतनाट्यम , कुचिपुडी और आडिसी नृत्य देखा 

2. सुजाता को नागालैंड के बने दो बैग बेत से बना हुआ फूलो वाला गमला और बाँस से बना टेबल लैंप मनमोहक लगा I



3. सुजाता ने अपनी चचेरी बहन रजना के लिए बेत से बना हुआ फूलो वाला गमला और बाँस से बना टेबल लैंप खरीदा I

4. राज्य नृत्य कर्नाटक यक्षगान तमिलनाडु भारतनाट्यम केरल ओडिसी उड़ीसा कुचीपुड़ी

Popular Questions of Class 6 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 6 Hindi - Durva

Write a Comment: