Question 2

(ख) निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए-

1.दे प्रकाश का सिंधु अपरिमित,
तेरे जीवन का अणु ल गल !

2. युग-युग प्रतिदिन प्रतिक्षा प्रतिपल,
प्रियतम का पथ आलोकित कर !

3. मृदुल मोम सा घुल रे मृदु तन !

Answer

1. महादेवी अपने अराध्य कोb निर्गुण मानती थी और मीरा उनकी सगुण उपासक थी महादेवी वर्मा ने ईश्वर को ब्रह्म माना था वे प्रियतम मानती थी I



2. मीराबाई श्री कृष्ण को आराध्य प्रियतम मानती थी और उनकी सेविका बनकर रहना चाहती थी उनके स्वरूप और सोंदर्य की रचना भी की थी I

3. मीराबाई ने सहज एव सरल भावो को जनभाषा के माध्यम से प्रस्तु किया था जबकि महादेवी ने विभिन्न प्रकार के बिंबो का प्रयोग किया था I

Popular Questions of Class 10 Hindi - Sparsh

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Sparsh

Write a Comment: