Class 10 Hindi - Sparsh Chapter 8: Kar Chale Hum Fida - NCERT Solutions

Welcome to the complete NCERT solutions for Class 10 Hindi - Sparsh Chapter 8: Kar Chale Hum Fida. In this section, we provide detailed, easy-to-understand solutions for all the questions from this chapter. Whether you're preparing for exams or seeking a deeper understanding of the subject, these Kar Chale Hum Fida question answers will offer you valuable insights and explanations. Each solution is crafted to ensure conceptual clarity and step-by-step problem-solving methods, enabling students to grasp the core themes and excel in their academics.

Download pdf of NCERT Solutions for Class Hindi - Sparsh Chapter 8 Kar Chale Hum Fida

Exercise 1 ( Page No. : 44 )

  • Q1 क्या इस गीत की कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है?
    Ans:

    हाँ इस गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि थी यह गीत सन 1962 के भारत चीन युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर लिखा गया था चीन ने तिब्बत की और से आक्रमण का मुकाबला वीरता से किया था यह गीत इसी फिल्म के लिए लिखा गया है I


    Q2 सर हिमालय का हमने न झुकने दिया’, इस पंक्ति में हिमालय किस बात का प्रतीक है?
    Ans:

    सर हिमालय का हमने न झुकने दिया इस पक्ति में हिमालय भारत के मान सम्मान का प्रतीक था भारतीय सेनिको ने अपने प्राण गवाकर देश के मान सम्मान को सुरक्षित रखा था भारत के सेनिको हर पल देश की रक्षा हेतु बलिदान देने के लिए तत्पर रहते थे I


    Q3 इस गीत में धरती को दुलहन क्यों कहा गया है?
    Ans:

    इस गीत में सेनिको और भारत की भूमि को प्रेम प्रेमिका के रूप में दर्शाया गया था जिस प्रकार दूल्हे को दुल्हन सबसे प्रिय होती थी उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वह बखूबी समझता था ठीक उसी प्रकार इस धरती रुपी दुल्हन पर सेनिक रुपी प्रेमी कभी विपत्ति सहन नही क्र सकते थे I


    Q4 गीत में ऐसी क्या खास बात होती है कि वे जीवन भर याद रह जाते हैं?
    Ans:

    जिन गीतों में ह्र्दय स्पर्शी भाषा , मार्मिकता सच्चाई गेयता संगीतात्मकता गीत का जीवन से सबध आदि गुण होते थे वे गीत जीवन भर याद रहते थे कर चले हम फ़िदा गीत में बलिदान की भावना स्पष्ट रूप से झलकती थी I


    Q5 कवि ने ‘साथियो’ संबोधन का प्रयोग किसके लिए किया है?
    Ans:

    कवि ने साथियो शब्द का प्रयोग सेनिक साथियो व देशवासियों के लिए किया था सेनिको का मानना था कि देश की रक्षा हेतु हम बलिदान की राह पर बढ़ रहे थे हमारे बाद यह राह सूनी न हो जाए सभी सेनिको व देशवासियों को इससे सर्तक रहना था I


    Q6 कवि ने इस कविता में किस काफ़िले को आगे बढ़ाते रहने की बात कही है?
    Ans:

    कवि चाहता था कि यदि सेनिको की टोली शहीद हो जाए तो अन्य सेनिक यद्ध की राह प्र बढ़ जाए यहाँ देश की रक्षा करने वाले सेनिको के समूह के लिए काफिले शब्द का प्रयोग किया जाता था बलिदान का रास्ता तो सदेव प्रगतिशील रहना था I


    Q7 इस गीत में ‘सर पर कफ़न बाँधना’ किस ओर संकेत करता है?
    Ans:

    सर प्र कफन बाधना का अर्थ था हँसते हँसते देश की रक्षा के लिए अपने जीवन को बलिदान करने के
    लिए तैयार रहना था देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देना था I


    Q8 इस कविता का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए।
    Ans:

    प्रस्तुत काव्य युद्ध की पृष्टभूमि पर बनी फिल्म हकीकत के लिए लिखा गया है कवि इसमें देशभक्ति को विकसित करके देश को जागरूक करना चाहता था चीन ने तिब्बत की और से आक्रमण किया और भारतीय वीरो ने इस आक्रमण का मुकाबला वीरता से किया था अपने देश के सम्मान और रक्षा के लिए सेनिक हर चुनोतियो को स्वीकार करते थे अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहते थे I


Key Features of NCERT Class 10 Hindi - Sparsh Chapter 'Kar Chale Hum Fida' question answers :

  • All chapter question answers with detailed explanations.
  • Simple language for easy comprehension.
  • Aligned with the latest NCERT guidelines.
  • Perfect for exam preparation and revision.

Popular Questions of Class 10 Hindi - Sparsh

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Sparsh