Question 5

‘गिरगिट’ कहानी में आपने समाज में व्याप्त अवसरानुसार अपने व्यवहार को पल-पल में बदल डालने की एक बानगी देखी। इस पाठ के अंश ‘गिन्नी का सोना’ के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए कि ‘आदर्शवादिता’ और ‘व्यावहारिकता’ इनमें से जीवन में किसका महत्त्व है?

Answer

गिन्नी का सोना पाठ के आधार पर यह स्पष्ट होता था जीवन में आदर्शवादिता का ही अधिक महत्त्व था अवरसादी व्यक्ति सदा अपना हित देखता था वह प्रत्येक कार्य अपना लाभ हानि देखकर ही करता था आज भी समाज के पास जो भी मूल्य होता था सब आशीर्वाद द्वारा ही दिए जाते थे

Popular Questions of Class 10 Hindi - Sparsh

Recently Viewed Questions of Class 10 Hindi - Sparsh

Write a Comment: