Question 3

(क) बूढ़ी अम्मा ने वर्षा न होने का क्या कारण बताया था?

(ख) क्या तुम बूढ़ी अम्मा की बात से सहमत होते? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।

Answer

(1) बूढी अम्मा ने वर्षा होने का कारण बताते हुए कहा कि जब पेड़ ही नही होगे तो पतिया कहा से आएगी अगर पेड़ अधिक होते तो वर्षा भी अवश्य हो जाती सारे जंगल से पेडो की कटाई जारी है पेड़ नही होगे तो हरियाली कहा से होगी I

(2) हम बूढी अम्मा की बात से पूरी तरह सहमत है हमे भी प्रकति की रक्षा और पर्यावरण को बचाने के लिए पेडो की कटाई को बंद करना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होगे I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: