Question 4

(क) "इस वर्ष भी आषाढ़ सूखा ही रहा।"

लोककथा से जाहिर होता है कि गोमा के गाँव में तीन साल से वर्षा नहीं हुई थी। वर्षा न होने के कारण उनके गाँव के बैलों, खेतों और पेड़ों में क्या बदलाव आए होंगे?

(ख) "सवेरे-सवेरे अपने पशुओं की ये आवाज़ें सुनने के लिए उसके कान तरस गए थे।"

गोमा ने बहुत समय बाद अपने पशुओं की वे आवाज़ें सुनी थीं। क्यों?

Answer

(1) वर्षा न होने के कारण सारी धरती सुख कर चटक गई उसमे दरारे पड गई और पशु भी कमजोर हो गए I

(2) सवेरे जब बारिष का मोस बना तो गाय रभा रही थी बकरियाँ मिमिया रही थी सवेरे सवेरे अपने पशुओ की ये आवाजे सुनने के लिए उसके कान तरस गए थे I

Popular Questions of Class 8 Hindi - Durva

Recently Viewed Questions of Class 8 Hindi - Durva

Write a Comment: