Question 6

'पंद्रहवीं-सोलहवीं' सदी में हिंदी-साहित्य ने कौन-सी सामाजिक भूमिका निभाई?

Answer

 इस काल में जितना उच्चकोटि का साहित्य मिलता था उतना शायद ही और किसी युग में मिले थे इस समय में सबसे अधिक संत कवि थे ये कवि मात्र भक्ति के कारण उदय नही हुए है समाज में बाहरी शासको के शासन से जो अशांति असतोष , दुःख , कष्टों , तथा जाति भेदभाव आड़बरो इत्यादि के कारण उत्पन्न हुए है तब ऐसे संत कवियों का उदय हुआ जिन्होंने न केवल जनता को सुख दिया अपितु समाज में व्याप्त इन कुसगतियो को हटाने का प्रयास किया था I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antra

Write a Comment: