Question 4

“एंन की डायरी अगर एक एतिहासिक शेर का जीवत दस्तावेज है, तरे साथ ही उसके निजी सुख-दुख और भावनात्मक उथलपुथल का र्भा। इन मुष्ठा’ में दानी’ का फ़र्क मिट गया तो ” हस कथन पर विचार करतै हुए अपनी सहमति या असहमति तर्कपूवंक व्यक्त करों।

Answer

ऐन की डायरी से हमें उसके जीवन व तत्कालीन परिवेश का परिचय मिलता था इसमें दितीय विश्वयुद के समय हालेड के यहूदी परिवारों की अकल्पनीय का वर्णन करने के साथ साथ वहा की राजनैतिक युद्ध की विभीषिका का जीवत वर्णन करते है यहूदियों को तरह तरह के भेदबाव पूर्ण और अपमानजनक नियम कायदों को मानने के लिए बाध्य किया जाने लगा था इस तरह यह डायरी ऐताहासिक दस्तावेज होने के साथ साथ ऐन के जीवन के सुख दुःख का चित्रण भी था I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Vitan

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Vitan

Write a Comment: