Question 2

चौधरी जी के व्यक्तित्व को बताने के लिए पाठ में कुछ मज़ेदार वाक्य आए हैं- उन्हें छाँटकर उनका संदर्भ लिखिए।

 

Answer

(क) इस पुरातत्व की द्रष्टि में प्रेम और कुतूहल का एक अद्भुत मिश्रण रहता है प्रस्तुत कथन लेखक ने चोधरी जी के व्यक्तित्व को दर्शाने हेतु लिखे थे लेखक के अनुसार चोधरी जी उनकी मंडली में सबसे पुराने है I



(ख) उनकी हर एक अदा से रिसायत और तबीयतदारी टपकती है – प्रस्तुत कथन के अनुसार चोधरी साहब रईस परिवार से सबधित है उनके स्वभाव में रईसी रच बच गई है उनकी रईसी उनके हर हाव भाव से दिखाई देती है I

(ग) जो बाते उनके मुह से निकलती थी उनमे एक विलक्षण वक्रता रहती थी I – अथार्त चोधरी साहब कुछ भी बोलते है उसमे कुटिलता का समावेश विधमान रहता है वह सीधी बात बोलना नही जानते है I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antra

Write a Comment: