Question 2

कवि को धरती और मन की भूमि में क्या-क्या समानताएँ दिखाई पड़ती हैं?

Answer

कवि के अनुसार धरती और मन में बहुत प्रकार की समानताए विधमान थी –
- धरती के भीतर पत्थर और कठोरता का समावेश थी ऐसे ही मन में ऊबाउपन और खीझ विधमान थे I
- धरती के भीतर यदि पत्थर और चटान विधमान थे तो उसकी पैदावार शक्ति घट जाती थी I

- धरती में हल चलाकर उसके भीतर व्याप्त चटानो और पत्थरों को बाहर निकाला जाता था तथा उसे कृषि योग्य बनाया जाता था I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antra

Write a Comment: