Question 2

बच्चे का मां का दूध पीना सिर्फ दूध पीना नहीं, मां के सारे संबंधो का जीवन – चरित होता है ' टिप्पणी कीजिए।

Answer

बच्चे को अपनी माँ से बहुत गहरा सबध होता था यह सबध माँ की कोख में आने के साथ ही जुड़ जाता था जब वह जन्म लेता था तो माँ के दूध पर ही 6 महीने ताल निर्भर रहता था इस दूध को वह आगे 3 वर्षो तक और ग्रहण करता था माँ अपने बच्चे को दूध पिलाते समय अपने आँचल की छाँव में रखती थी इससे माँ बच्चे के मध्य सबध सजीव हो उठता था इस तरह दोनों एक दूसरे के साथ जीवन के कई वर्ष बिताते थे I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antral

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antral

Write a Comment: