Question 5

'यह मधु है ............ तकता निर्भय'- पंक्तियों के आधार पर बताइए कि 'मधु', 'गोरस' और 'अंकुर' की क्या विशेषता है?

Answer

 कवि के अनुसार मधु अथार्त शहद की विशेषता होती थी कि इसे बनने में एक लबा समय लगता था समय इसे स्वय धीरे धीरे टोकरे में एकत्र करता था I गोरस हमें जीवन के रूप में विधमान कामधेनु गाय से प्राप्त होता था यह अमृत के समान ढूध था इसका पान देवो के पुत्र करते थे I अंकुर की अपनी विशेषता थी यह पृथ्वी की कठोर धरती को भी अपने कोमल पतो से भेदकर बाहर निकल जाता था सूर्य को देखने से यह डरता नही था I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antra

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antra

Write a Comment: